न जाने कब वो रिश्ता बन गया, कोई अंजाना न जाने कब अपना बन गया, हमे एहसास भी न हुआ और न जाने कब कोई मेरी जिंदगी की जरूरत बन गया।

तुम मेरी ज़िंदगी की वो ख़ुसी हो जिसे मैने अपनी हर दुआ मे मागा है

तुमसे इश्क है या नही मुझे नही पता पर तुम्हे मुस्कुराते देख कर एक अजीब सा सुकून मिलता है।

Hindi Love Status for Whatsapp

मेरी मोहब्बत बेजुबाँ होती रही, दिल की धड़कनें अपना वजूद खोती रही, कोई नही आया मेरे दुख में करीब, एक बारिश की बूंदे थी जो मेरे साथ रोती रही।

प्यार का रिश्ता कितना अजीब होता है, मिल जाये तो बातें लम्बी और बिछड़ जाए तो यादें लम्बी।

जरा देखो तो ये दरवाजे पर दस्तक किसने दी है, अगर ‘इश्क’ हो तो कहना, अब दिल यहाँ नही रहता..!